शहीद संदीप सिंह रावत मेमोरिअल समिति के द्वारा “अपना घर आश्रम” जोगीवाला में होली मोहोत्सव आयोजित किया गया 

शहीद संदीप सिंह रावत मेमोरिअल समिति के द्वारा “अपना घर आश्रम” जोगीवाला में होली मोहोत्सव आयोजित किया गया 

देहरादून–आज शहीद संदीप सिंह रावत मेमोरिअल समिति द्वारा “अपना घर आश्रम” बद्रीपुर, जोगीवाला में रंगों का त्योहार होली के उपलक्ष में होली मोहोत्सव आयोजित करा गया।

जिसमे आश्रम में उपस्थित 30 वांछित बच्चो और वहा के स्टाफ के साथ होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। समिति के सदस्यों ने बच्चो के साथ होली खेली व एक दूरसे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।

साथ ही बच्चो के लिए जलपान का आयोजन कर सभी समिति के सदस्यों ने केक(Cake) काट कर होली की बधाई दी व आश्रम के बच्चो के साथ मिठाई बांटी। समिति के सदस्यों ने बच्चो के साथ वक़्त व्यतीत करा, उनके साथ नाच गाना कर उनको होली त्योहार के लिए मिठाईया और होली का सामान भेंट करा। साथ ही आगे जो भी मुमकिन सहायता का वादा भी करा।

इस होली मिलन कार्यक्रम में समिति के सचिव महेश रावत, अपना घर के संस्थापक सचिव नाज़िया खान, शैलेश नेगी,प्रत्युष बंसल,यश थापा, कुलदीप गहरवाल, लक्ष्मण नेगी, सौरभ ममगाईं, युवा आह्वान अध्यक्ष श्री प्रकाश गौर, नवीन सती आदि मौजूद रहे।

 

Related articles

Leave a Reply

Share