GRD-IMT के वार्षिक उत्सव में रंगारंग प्रोग्राम के साथ-साथ  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 

GRD-IMT के वार्षिक उत्सव में रंगारंग प्रोग्राम के साथ-साथ  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 

देहरादून–GRD-IMT में चल रहे वार्षिक उत्सव के क्रम में महाविद्यालय में रंगारंग प्रोग्राम के साथ-साथ आज विभिन्न खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया ।

गर्ल्स क्रिकेट फाइनल में GRD गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने फार्मेसी गर्ल्स को ४६ रनो से पराजित करके ख़िताब अपने नाम कर लिया।

इसी तरह बॉयज में पॉलिटेक्निक ने बी0टेक सिविल को फाइनल मुकाबले में ६ विकेट से हरा कर GRD-IMT फेस्ट २०१९ का ख़िताब जीत लिया।

कब्बड्डी में – पॉलिटेक्निक ने ख़िताब जीता वहीँ फुटबॉल में फार्मेसी चैंपियन बना।

इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर डॉ. ओमवीर सिंह , डायरेक्टर फार्मेसी राघवेंद्र , बी0टेक डीन एकेडेमिक्स विवेक पंवार एवं फार्मेसी डीन एकेडेमिक्स विकाश जखमोला, रजिस्ट्रार प्रतीक कुकरेती ने खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया।

पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल अखिलेश डोभाल ने विभिन्न वर्गों ने पॉलिटेक्निक की जीत पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए छात्रों को बधाई दी।  GRD ग्रुप के चेयरमैन सरदार राजा सिंह ने इनाम की घोषणा करते हुए छात्रों को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, खेल को जीवन का बहुत अहम् हिस्सा बताया।

दूसरी तरफ टैक फेस्ट में छात्रों ने प्रोजेक्ट मॉडल का प्रदर्शन किया। जो उनकी तकनीकी कौशल का बेहतरीन नमूना है I तकनीकी विशेषयग के रूप में डॉ0 पी0 के0 यादव प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर CBRI रूरकी ने भी छात्रों की वैज्ञानिक सोच को सराहा और साथ ही छात्रों को पुरुस्कृत भी किया I

विशेष अतिथि मिस्टर इंदरजीत सिंह ओबेरॉय , मिस्टर सुकामृत सिंह ओबेरॉय और मिस्टर अवनीत सिंह ने भी छात्रों को सराहा।

Related articles

Leave a Reply

Share