देहरादून में 47 केंद्रों पर होगी स्नातक स्तरीय परीक्षा, तीन जोन में बांटा शहर

देहरादून में 47 केंद्रों पर होगी स्नातक स्तरीय परीक्षा, तीन जोन में बांटा शहर

स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा शहर के 47 केंद्रों में होगी। इसे लेकर शहर को जोन, सुपर जोन व सेक्टर में बांटा गया है। यूकेएसएसएससी ने परीक्षा केंद्रों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। रविवार को परीक्षा को लेकर सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक, जोन में क्षेत्राधिकारी, सेक्टर में थाना प्रभारी व सब सेक्टर में उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।

इसके साथ ही चेकिंग के लिए फ्लाइंग स्क्वाड नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन आदि उपकरणों को परीक्षा केंद्र में ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

Related articles

Leave a Reply

Share