उत्तराखंड के आइस स्केटिंग खिलाड़ी बैंकॉक में अपना हुनर दिखाएंगे

उत्तराखंड के आइस स्केटिंग खिलाड़ी  बैंकॉक में अपना हुनर दिखाएंगे

विदेशी धरती पर आयोजित होने वाली थाई केटिंग ट्रॉफी-2024 और आइस स्केटिंग डेवलपमेंट सेमिनार में उत्तराखंड के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। फिंगर एवं स्पीड स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बैंकॉक में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में उत्तराखंड की एक खिलाड़ी और एक कोच ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है। तीन से 12 मई तक आयोजित होने वाली आइस स्केटिंग प्रतियोगिता और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तराखंड की हर्षिता रावतानी और आइस प्रिसेस ऑफ उत्तराखंड निष्ठा पैन्यूली को कोच के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है। देश के पांच खिलाड़ियों और दो कोच के साथ भारतीय टीम बृहस्पतिवार को बैंकाॅक के लिए रवाना हो गई। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और ओलंपिक एसोसिएशन आफ इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य अमिताभ शर्मा ने कहा, आइस स्केटिंग डेवलेपमेंट सेमिनार में भाग लेकर विश्व प्रसिद्ध आइस स्केटरों से खेल की बारीकियां सीखेंगे।

इसे  भी पढ़ें – उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं टॉपर प्रियांशी रावत को डमी स्कूल से देनी पड़ी परीक्षा

वहीं, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने कहा, उत्तराखंड के खिलाड़ी देश-विदेश में अपने हुनर के दम पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा, देहरादून स्थित आइस स्केटिंग रिंग को खुलवाने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा।

Related articles

Leave a Reply

Share