जर्जर मकान गिरा 4 बच्चों सहित 8 घायल

जर्जर मकान गिरा 4 बच्चों सहित 8 घायल

सहारनपुर – जनक नगर तकिये में इरफान के मकान की कड़ियाँ टूटने से घर मे मौजूद उसकी बेटी रुखसार, पत्नी महलका, एवम विवाहित बेटी नगमा तथा उसकी भाभी गुलिस्ता सहित उसकी गोद वाली बिटिया अप्सरा, बीटा अबुजर, एवम मदिया तथा गुलिस्ता के बच्चे अब्दुल हफ़ीज़ और इफ्ता गंभीर रूप से घायल हो गए – जिन्हें मौहल्ले वालो ने मिट्टी के मलबे से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में कराया भर्ती। क्षेत्रीय पार्षद पति आसिफ अली ने बताया कि इरफान का मकान डूडा से बनवाये जाने के लिए चिन्हित है। वही घटना की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद लाड़ू-प्रदेश उपाध्यक्ष काजी इमरान मसूद के प्रतिनिधि काजी फरहान अख्तर – रियासत सेफी – बिलाल अहमद एवं नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुच कर घटना में घायल लोगो के हालचाल की जानकारी लेने के साथ ही उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।
रिपोर्ट : रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share