भगवान के दर्शन कराने का झांसा देकर ठगे सोने-चांदी के गहने

भगवान के दर्शन कराने का झांसा देकर ठगे सोने-चांदी के गहने

देहरादून। राजपुर रोड पर एस्ले हॉल चौक के पास ठगों ने बुजुर्ग महिला को निशाना बना लिया। ठगों ने दो मिनट में भगवान के दिव्य दर्शन कराने का झांसा देकर पहले उनसे शरीर पर पहने सभी सोने-चांदी के गहने उतरवा लिए। गहनों को हाथ में लेकर महिला से पीछे मुड़कर दस कदम चलने को कहा। महिला दस कदम चलकर पीछे मुड़ी तो भगवान तो नहीं दिखे, अलबत्ता तीनों शातिर वहां से गायब थे। जरा सी चूक से 50 हजार रुपये से अधिक के गहने गंवा बैठने पर वृद्धा वहीं गश खाकर गिर पड़ी। तब आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। करीब दो घंटे के बाद वृद्धा को होश आया तो उसने ठगी की जानकारी दी। बताया कि उनका नाम शीला पत्नी गंगाराम निवासी काठ बंगला राजपुर है।

दरअसल, शीला घंटाघर क्षेत्र में खरीददारी करने आई थीं। काम निपटाकर वह एस्ले हॉल चौक के पास विक्रम का इंतजार कर रही थीं। तभी एक व्यक्ति आया और कहीं का पता पूछने लगा। वह उसे जवाब दे ही रही थीं कि तभी दो लोग उनके पास आए और कहने लगे कि जो सज्जन आप से पता पूछ रहे हैं, वह काफी पहुंचे हुए हैं। यह किसी भी समस्या का पलभर में समाधान बता सकते हैं। दोनों युवकों के यह कहने के बाद जो व्यक्ति पता पूछ रहा था, वह मन ही मन कुछ बुदबुदाने लगा। थोड़ी देर बाद उसने कहा कि ईश्वर के दर्शन करने से तुम्हारे सभी कष्ट दूर हो जाएंगे, लेकिन दर्शन के समय शरीर से सोने का संपर्क नहीं होना चाहिए।
शीला ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कान की बाली, अंगूठी व अन्य आभूषण उतार दिए। उन्हें एक व्यक्ति ने रुमाल में रखा और पोटली बनाकर उन्हें दे दिया। तब उनमें से एक ने कहा कि अब तक दस कदम चलें, लेकिन पीछे मुड़कर नहीं देखना है। शीला गिनते हुए दस कदम चलने लगीं। दस कदम चलने के बाद जब बुजुर्ग महिला ने पीछे मुड़कर देखा। उन्होंने पाया कि तीनों व्यक्ति वहां से गायब थे।
शीला ने यह बात शिवा कॉलोनी वार्ड के पार्षद विशाल कुमार को बताई। विशाल उन्हें लेकर धारा पुलिस चौकी पहुंचे। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
आसपास के फुटेज खंगाले 
कोतवाली पुलिस ने शीला रावत को साथ लेकर एस्ले हॉल चौक और गांधी पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। सूत्रों की मानें तो ठगों के चेहरे तो दिख गए हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

 

Related articles

Leave a Reply

Share