यात्रियों को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर के इंजन से अचानक निकलने लगा धुआं, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

यात्रियों को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर के इंजन से अचानक निकलने लगा धुआं, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी, जब उसमें अचानक इंजन के पास से धुआं निकलने लगा। हिमालयन हेली का यह हेलिकॉप्टर मंगलवार दोपहर 12.40 बजे शेरसी हेलिपैड से यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था। जब यह हेलिकॉप्टर एमआई-26 हेलिपैड के पास पहुंचा, तो इंजन के पास से धुआं निकलने के कारण पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें तुरंत हेलिकॉप्टर से बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी डीजीसीए और यूकाडा को दे दी गई है। जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी और हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि बुधवार को तकनीकी दल हेलिकॉप्टर का निरीक्षण करेगा।

इसे भी पढ़ें – अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर तनाव, छात्र नेता ने आत्मदाह का प्रयास

यह पहली बार नहीं है जब केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। मई 2023 में भी क्रिस्टल कंपनी के एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसके अलावा 30 अगस्त को एक खराब हेलिकॉप्टर को सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर मरम्मत के लिए लेकर जा रहा था, जब थारु कैंप के पास संतुलन बिगड़ने पर इसे खाली स्थान पर गिरा दिया गया था। इससे पहले 2022 में कपाट बंद होने से कुछ दिन पहले केदारनाथ में क्रिस्टल कंपनी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

Read This News In English – Emergency Landing of Helicopter at Kedarnath After Smoke Emanates from Engine

Saurabh Negi

Share