टी टी ओपन युगल महिला का खिताब विनीता एवं स्वाति नें जीता

टी टी ओपन युगल महिला का खिताब विनीता एवं स्वाति नें जीता

देहरादून। केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा आयोजित टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के ओपन युगल महिला का खिताब पीए जी की विनिता एवं स्वाति शर्मा ने जीता। प्रतियोगिता मै पीए जी औडिट का दबदबा।

सर्वे चोक स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के ओपन युगल महिला का खिताब विनीता नेगी एवं स्वाति शर्मा ने रूचि काला एवं प्रियका शाहा को 3-2 से हरा कर जीता जब कि पुरूष एकल में गोतम ध्रुवश व राकेश नें फाइनल मै जगह बनाई।

मिक्स डब्ल का खिताब हर्षित व प्रियंका की जोड़ी ने साहिल जौली व विनीता को
4-11 , 11-8, 11-4। , 11-9 से हरा कर जीता। इस अवसर पर निदेशक आर, के, मीणा, सयोजक एस चन्द्रा हरीश मितर जी ,जी पी तिवारी , किम्मी बोहरा , दीपी बहुगुणा, भगवान सिहं ,अनिल मेहता, कपिल फरासी आदि उपस्थित थे।

एस चन्द्रा नेे बताया कि फाईनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह शांय 3:00 बजे होगा। ।

Related articles

Leave a Reply

Share