केन्द्रीय कर्मचारियों का वालीबाल टूर्नामेंट 18 से 19फरवरी

देहरादून–सी जी ई डब्ल्यू सी सी एवं आर एस वी के तत्वावधान में वालीबाल टूर्नामेंट 18 से 19फरवरी तक एम ए एण्ड डी सी सर्वे आफ इंडिया द्वारा एम एणड डी सी सर्वे आफ इंडिया हाथी बडकला के वालीबाल ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है।
एम ए एण्ड डी सी सर्वे आफ इंडिया के डायरेक्टर ले कर्नल राकेश सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई वालीबाल सब कमेटी आर एस वी की बैठक में निर्णय लिया गया कि वालीबाल प्रतियोगिता 18 से 19 फरवरी तक आयोजित की जायेगी जिसके लिए गठित कमेटी के मुख्य संरक्षक ले कर्नल राकेश सिंह राणा मुख्य आवजर्वर मोहन राम जी पी डी बहुगुणा एवं विजय चन्द्र आवजर्वर अध्यक्ष आर एम धिल्डियाल संयोजक सचिव संजीव शर्मा कोषाध्यक्ष संजय रावत उपाध्यक्ष कमल चौहान एवं एस के मिश्रा सह सचिव वी एस रावत एवं हरीश शर्मा एवं गणेश राय राजीव पंवार एन एस चौहान अजय वर्मा व अशोक कुमार सदस्य होंगे। तथा मुख्य निर्णायक की भूमिका नैशनल रैफरी रालेन्द्र शर्मा निभाएंगे। संयोजक सचिव संजीव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए सब कमेटियां गठित कर दी गई हैं। मैदान तैयार कर लिया गया है। प्रतियोगिता में करीब 10टीमों के प्रतिभाग करने की आशा है। यहां से चयनित वालीबाल टीम चन्डीगढ में आयोजित होने वाली 24 से 29 फरवरी तक आल इंडिया सिविल सर्विस वालीबाल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

Related articles

Leave a Reply

Share