रुद्रपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे नेता
रुद्रपुर में लकड़ी कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी की कार्रवाई के विरोध में व्यापारी सड़क पर उतर आए। दोनों व्यापार मंडलों के आह्वान पर व्यापारियों ने आधे दिन तक दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों के साथ ही सियासी दलों के नेताओं ने शांतिपूर्वक जुलूस निकाला और कुछ खुली दुकानों को अनुरोध कर बंद कराया। इस दौरान एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। शुक्रवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और देवभूमि व्यापार मंडल ने आयकर विभाग की कार्रवाई विरोध में दोपहर एक बजे तक बाजार बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद सुबह नौ बजे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह अगुवाई में बड़ी संख्या में व्यापारी बाटा चौक पर एकत्र हुए। यहां से उन्होंने बिना नारेबाजी के शांतिपूर्वक जुलूस निकाला और व्यापारियों से दोपहर तक दुकानें बंद रखने की अपील की। व्यापारी नेताओं की अपील का व्यापक असर रहा और अधिकांश बाजार दोपहर तक बंद रहा।
इस दौरान जुलूस गल्ला मंडी स्थित फर्नीचर मार्ट में पहुंचा, जहां बृृहस्पतिवार से की कार्रवाई चल रही है। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा भी व्यापारियों के साथ बाजार में घूमे। वहां हरीश अरोड़ा, संदीप चीमा, मोहन खेड़ा, सुशील गाबा, मनीष गोस्वामी, प्रमोद शर्मा, राकेश डुडेजा, बाबू बांगा, पप्पू गाबा, अमित तनेजा, राजीव कामरा, मंजीत मक्कड़, पंकज बांगा, यमन बब्बर, मनोज मदान आदि थे।