अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ नैना मिगलानी सहित कई चिकित्सक सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ नैना मिगलानी सहित कई चिकित्सक सम्मानित

सहारनपुर : सहारनपुर अब्स एंड गायनी सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कई चिकित्सको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोर्ट रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष विनीत मल्होत्रा ने बताया कि सोसायटी की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूक सप्ताह मनाया गया। जिसमें जागरूक भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

जिनमें उत्कृष्ट योगदान के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नैना मिगलानी – मनजीत लूथरा – डाँक्टर आशा गोयल – डॉ. उषा कुमारी- डॉ. शोभा जैन – डॉ. पूनम कुमार – डॉ शशि कुमार डॉ इंद्र भार्गव डॉ. सीमा अग्रवाल – डॉ. अनीता मलिक – डॉक्टर सुजाता – डॉ. ममता चावला – डॉ विनीता मल्होत्रा – डॉ. विमल उपाध्याय – डॉ.अनुश्री मित्तल आदि को सम्मानित किया गया – कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीपा अनेजा – डॉ. चित्रा मनचंदा – डाँ. ममता अनेजा – डॉ. सोनिया बनर्जी – डॉ. नूतन उपाध्याय – डॉ. रेनू सिंघल – डॉ. गीता खन्ना – डॉ.पूनम मखीजा – डॉ. मिनल गोयल – डॉ. नीलम गर्ग – डाँ. रेखा मराठा सहित आदि चिकित्सक मौजूद रहे।
रिपोर्ट : रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share