रिजा फूड पर छापा मार 918 किग्रा कचरी बरामद

रिजा फूड पर छापा मार 918 किग्रा कचरी बरामद

सहारनपुर। पर्वो के मददेनजर मिलावटखोरी को रोके जाने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा औषधि प्रशासन टीम ने आज ग्राम छज्जपुरा में रिजा फूड पर छापा मार वहां से लगभग 918 किग्रा कचरी बरामद कर उसके नमूने एकत्रित कराये और शेष को सीज कर सील लगाई तथा कार्रवाई के लिए कब्जे में ले लिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी को रोके जाने के लिए आज खाद्य एवं सुरक्षा औषधि रेड टीम ने आज ग्राम छज्जपुरा कैलाशपुर में रिजा फूड पर छापा मारा। निर्माणशाला में कचरी का निर्माण किया जा रहा था। मौके से लगभग 918 किग्रा कचरी बरामद हुई।

कचरी का नमूना संग्रहित कर जांच को प्रयोगशाला हेतु प्रेषित किया गया तथा शेष 917 किग्रा कचरी को सीज व सील कर मोहर लगाकर खाद्य कारोबार कर्ता की अभिरक्षा में अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया। खाद्य विभाग की टीम के अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही खाद्य कारोबारी कर्ता के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share