मंत्री प्रकाश पंत का एक्शन, जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार प्रशांत निलंबित

देहरादून–आबकारी विभाग में मंत्री प्रकाश पंत का एक्शन, जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार प्रशांत निलंबित। सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन नाथू राम जोशी भी निलम्बित हुए है। विभागीय कार्रवाई दोनो के खिलाफ होगी, मुख्यालय में तैनात अपर आयुक्त प्रवर्तन, पीएस गर्ब्र्याल, बीएस चौहान संयुक्त आयुक्त प्रवर्तन गढ़वाल, रमेश चौहान उपायुक्त प्रवर्तन क्षेत्रीय, कैलाश बिंजोला, मीनाक्षी टम्टा सहायक आयुक्त प्रवर्तन पर विभागीय करवाई के आदेश।

Related articles

Leave a Reply

Share