उत्तराखंड कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाल कर दी शहीदो को श्रद्धांजलि

उत्तराखंड कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाल कर दी शहीदो को श्रद्धांजलि

देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो लोगो ने आज शाम कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से कैंडल मार्च निकाल कर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाम को बड़ी मात्रा मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय मे इकठा हुए जहा एक शोक सभा का आयोजन किया गया।उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी ने कहा की आतंकियो द्वारा हमला कायरता की निशानी है।पूर्व सूचना व पूर्व अलर्ट के बावजूद इतनी बड़ी घटना को आतंकियो ने अंजाम दिया।उन्होने कहा देश की सरकार को कुछ दिन तक सियासत छोड कर देश की रक्षा के बारे मे चिंता करनी चाहिए।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हरदेश ने आतंकवादी घटना की घोर निंदा की है।उन्होने कहा कि केंद्र सरकार को सेना की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, भगवानपुर की विधायक ममता राकेश, पुरोला विधायक राजकुमार, कैदारनाथ के विधायक मनोज रावत ,पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल,पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक राजकुमार,उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित अनेक पार्टी नेताओ ने शोक सभा की व कांग्रेस मुख्यालय से गाँधी पार्क तक किया।

Related articles

Leave a Reply

Share