निदेशक ने किया पौधारोपण

निदेशक ने किया पौधारोपण

देहरादून: शहनसाही मसीही ध्यान केन्द्र राजपुर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत भूगोल, अर्थशास्त्र व अंग्रेजी विषयो के प्रवक्ताओं के कार्यशाला में पहुची ।एस सी ई आर टी के निदेशक सीमा जौनसारी, संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी, अपर निदेशक अजय नोडियाल ने प्रशिक्षार्थियों को गुणवत्ता पूरक प्रशिक्षण लेने को प्रेरित किया।

प्रशिक्षण स्थल में पहुची निदेशक सीमा जौनसारी, कंचन देवराड़ी व अजय नोडियाल की गरिमामय उपस्थिति में वृक्ष मित्र अभियान के तहत पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया ।

जिसमें फलदार पुलम व आड़ू के पौधों का रोपण किया। तथा प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षकों से वृक्षमित्र डॉ सोनी ने पौधारोपण करने की अपील की।

पौधारोपण में हिमानी बिष्ट (उपनिदेशक) सोहन नेगी (समन्वय भूगोल) उमेश चमोला (प्रवक्ता) गंगा धुँधत्याल (समन्वय अर्थशास्त्र) शशी शेखर शुक्ला (प्रवक्ता) कैलाश गार्गी, संजय नेगी, नेत्रसिंह, डॉ हरेंद्र सिंह रावल, वीरेंद्र ओझा,संगीता बाल्मीकि, पुष्पा राणा, ऋचा, संगीता रावत, सुनीता भंडारी, मदन पूरी आदि उपस्थित थे ।

Related articles

Leave a Reply

Share