Breaking पुलवामा हमला | जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा, कई महीनों से ऐसे छुपाकर लाया जा रहा था RDX

Breaking पुलवामा हमला | जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा, कई महीनों से ऐसे छुपाकर लाया जा रहा था RDX

देहरादून — पुलवामा हमले के बाद जांच में सनसनीखेज खुलासे हुए है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि आतंकवादी आरडीएक्स को कई चरणों में लेकर आए थे। यह सामने आया है कि आरडीएक्स को अंगीठी के कोयले में छिपाकर लाया जाता था। आरडीएक्स को कोयले में गोंद का कवर बनाकर रखा जाता था। इसमें राख भी मिलाई जाती थी।
अमर उजाला की खबर के अनुसार सीमा पार से आए आतंकी जब कश्मीर घाटी में इसे लेकर निकलते तो लोकल पुलिस को शक नहीं होता था। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि पुलवामा हमले में आरडीएक्स की मात्रा कितनी हो सकती है।
बताया गया कि अगर सौ किलो या उससे ज्यादा आरडीएक्स होता तो एक बस नहीं, बल्कि सौ मीटर के दायरे में दर्जनों वाहन उड़ जाते। आरडीएक्स को कथित तौर पर पाक सीमा से लाया गया है। पाकिस्तान की सीमा में चल रहे आतंकी ट्रेनिंग कैंपों में प्रशिक्षित आतंकवादियों को जब भारतीय सीमा में धकेला जाता है तो उन्हें आरडीएक्स की बहुत छोटी मात्रा बारीक कोयले के बीच रखकर थमा दी जाती है।

Related articles

Leave a Reply

Share