वो बोटी बोटी करने वाले लोग है और हम बेटी बेटी को सम्मान देने वाले है:- पीएम मोदी

वो बोटी बोटी करने वाले लोग है और हम बेटी बेटी को सम्मान देने वाले है:- पीएम मोदी

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के क़स्बा नानौता में चुनावी जन सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा और नए भारत के नाम पर वोट मांगे, और कहा कि ये चुनाव देश की सुरक्षा के लिए है।

सहारनपुर और कैराना लोकसभा क्षेत्र से आये हज़ारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए मोदी ने मायावती,अखिलेश यादव, चौधरी अजीत सिंह और राहुल गांधी पर जमकर हमले बोलते हुए इनकी सरकारों को महामिलावट वाली सरकार बताया साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढसोकला पत्र कहते हुए कांग्रेस पर देशद्रोहीयों का साथ देने का आरोप भी लगाया।

पीएम ने कहा कि ये वही जगह है जहां बोटी-बोटी करने वाले भी रहते है, जो शहज़ादे के बहुत चहेते है, लेकिन में कहना चाहता हूं कि वो बोटी बोटी करते है और हम बेटी बेटी को सम्मान देते है, मोदी ने किसानों और सहारनपुर के वुड वर्किंग से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश की साथ ही अपने भाषण में मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर के दंगों का ज़िक्र करते हुए कैराना के पलायन का मुद्दा भी लोगों को याद दिलाया।

उन्होंने सभा में जूटी भीड़ को सुरक्षा का वायदा दिलाते हुए सहारनपुर से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा और कैराना से प्रदीप चौधरी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

admin

Leave a Reply

Share