सहसपुर के पूर्व पंचायत सदस्य राजेश पीटर ने थामा कांग्रेस का दामन

सहसपुर के पूर्व पंचायत सदस्य राजेश पीटर ने थामा कांग्रेस का दामन

सहसपुर –दिनांक 5 अप्रैल 2019 सहसपुर के पूर्व पंचायत सदस्य राजेश पीटर ने थामा कांग्रेस का दामन। सहसपुर देहरादून पूर्व पंचायत सदस्य राजेश पीटर द्वारा भाऊ वाला में पीके अग्रवाल के आवास पर आयोजित एक बैठक में कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

राजेश शर्मा सहसपुर ग्राम सभा से पूर्व में ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर भारी मतों से विजय हुए थे तथा इनके द्वारा लंबे समय तक सीपीएम मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे तथा अखिल भारतीय किसान सभा में भी इनका योगदान रहा।

इनके द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शंकर चंद्र रमोला तथा लक्ष्मी अग्रवाल और रमेश गुलजार अहमद जिला पंचायत सदस्य श्री मेघ सिंह सुरेंद्र सिंह तोमर और सोनू शशांक शर्मा आरके अग्रवाल तथा कई वरिष्ठ कांग्रेसियों के समक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और जिला अध्यक्ष श्री संजय किशोर द्वारा उन्हें पछवा दून जिला का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।

श्री संजय किशोर ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि राजेश शर्मा पीटर के कांग्रेस पार्टी में आने से यहां के युवाओं में कांग्रेस के प्रति जागरुकता आएगी और उनके आने से कांग्रेश निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी ।

राजेश शर्मा पीटर द्वारा बताया गया देश में कांग्रेस का योगदान भुलाया नहीं जा सकता और कांग्रेस के द्वारा जो जो कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के द्वारा तय किए गए थे ।मोदी उन्हें को आगे बढ़ा रहे हैं तथा जिन कार्यों के पहले माननीय प्रधानमंत्री मोदी विरोध किया करते थे। अब वह उन्हीं पर कार्य कर रहे हैं।

इससे भाजपा का दोगला चरित्र सामने आता है और कांग्रेसी द्वारा संचालित योजनाओं के नाम बदलकर उनका भाजपाई करण करने का काम किया जा रहा है। इस बार चुनाव में भाजपा को वर्तमान सांसद द्वारा टिहरी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य न कराए जाने से उसके नतीजे देखने को मिलेंगे और लोग बहुत देख समझकर कर अपना सांसद चुनेंगे राजेश पीटर ने कहा कि वर्तमान सांसद प्रत्याशी प्रीतम सिंह एक सुलझे हुए प्रतिभावान व्यक्तित्व हैं और उनके परिवार का भी कांग्रेस के समर्पण में इतिहास रहा है।

मैं उन्हीं से प्रेरित होकर इस पार्टी में आया हूं और आशा करता हूं कि लोग भी कांग्रेस पार्टी को वोट करके प्रीतम सिंह को सांसद बनाने का कार्य करेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share