मोदी सरकार ने जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाया – एजाज़ अहमद ( जेएनयू छात्रसंघ सचिव )

मोदी सरकार ने जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाया – एजाज़ अहमद ( जेएनयू छात्रसंघ सचिव )

देहरादून,–जवाहरलाल नेहरु विश्वविधालय दिल्ली के छात्र संघ सचिव एजाज़ अहमद ने कहाँ है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव इस देश की राजनीति का भविष्य तय करेगा।

इसलिए भी यह चुनाव अत्यधिक महत्वपूर्ण है वे आज स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे |

गोष्ठी करनपुर में संम्पन हुई उन्होंने कहा है कि वर्तमान चुनावों को देखते हुए छात्र-युवाओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है ।इसलिए छात्र युवाओं को सोच-समझकर अपनी मताधिकार का प्रयोग करना होगा ताकि सुरक्षित हाथों में देश की युवाओं का भविष्य सौपा जा सके |

एसएफआई की स्थापना के उद्देश्यों पर बाट रखते हुए उन्होंने कहा है कि एसएफआई का बुनयादी नारा है कि अध्यनशील छात्र के साथ-साथ इस देश से जुडी हुई समस्याओं के खिलाफ भी अपना संघर्ष जारी रखे | उन्होंने कहा है कि एसएफआई का सविधान अपने को धर्म-निरपेक्ष परम्परों के साथ जोड़ते हुए प्रगतशील मापदंडों के लिए संघर्ष का आहवाहन करता है जबकि अन्य छात्र संगठन छात्रों के मध्य साम्प्रदायिक, जातिवाद, व क्षेत्रवाद के आधार पर विभाजित करने का काम करता है जिससे छात्र-युवाओं की मुख्य समस्याओं से ध्यान हटाने का कार्य करती है ।

उन्होंने छात्र समुदाय से अपील की है वे साम्प्रदायिक रुझान रखने वाले छात्र-संगठनों को अलग-थलग कर मुख्यधारा वाली एसएफआई से जुड़ कर संगठन को मजबूत करते हुए शिक्षा जगत की बेहतरी के लिए अपने संघर्ष को तेज़ करने की बात कही |

एजाज़ अहमद ने कहा है कि 2014 में सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ सत्ता में आयी मोदी सरकार ने एक के बाद एक मुद्दों पर जनता को छला जिसके चलते आज देश की आम जनता के साथ-साथ नौजवान, छात्र सड़कों पर है इस सरकार के चलते देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ-साथ शिक्षा पर एक के बाद एक हमले किये गये व शिक्षा को संघ विचारधारा के अनुरूप ढालने का प्रयास किया गया |

इस चुनाव पर उन्होंने कहा है कि इस बार इस देश की सत्ता से भाजपा को बाहर किया जाना जरुरी है इसलिए छात्र-युवाओं को अपने मत का बढ़चढ़ कर उपयोग करना चाहिये |

इस बीच एसएफआई ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से वामपंथी दलों के सयुक्त प्रत्याशी का० राजेंद्र पुरोहित के पक्ष में वोट डालने की अपील छात्र-युवाओं से की |

इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा, सचिव देवेन्द्र, नितेश खंतवाल, सुप्रिया भंडारी, शैलेन्द्र परमार, सोनाली, अभिवंदिता राणा, चेतना, संजय, मोहित, अमन कंडारी, सुमन, सागर, हिमांशु खाती, दिव्या पाल, मृगंका बम्पाल, इकरा, सुनाक्षी, तानिया बोहरा, प्रीती नेगी, कुमकुम, विपुल सामवेदी, संगम आदि उपस्थित थे |

Related articles

Leave a Reply

Share