देहरादून में हड़ताल से बेपटरी हुई परिवहन व्यवस्था आमजन परेशान
साल के पहले दिन ही देहरादून में नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ रोडवेज बस चालकों से लेकर ट्रक, विक्रम, आटो और ई रिक्शा चालक हड़ताल पर रहे। इससे परिवहन व्यवस्था बेपटरी हो गई। नववर्ष का जश्न मनाने देहराूदन, मसूरी समेत आसपास के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे पर्यटकों को सोमवार सुबह इस हड़ताल के कारण वापस गंतव्य तक पहुंचने के लिए सड़कों पर भटकना पड़ा। घंटों इंतजार के बाद भी वापसी के लिए लोगों को वाहन नहीं मिले। कुछ बसें रवाना भी हुईं, तो उनमें कई तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। उधर ट्रांसपोर्ट नगर समेत कुछ जगहों पर वाहन लेकर जा रहे लोगों से ट्रक-बस चालकों की झड़प हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। अनुमान के मुताबिक 200 से अधिक रोडवेज की बसें और एक हजार से अधिक ट्रक हड़ताल पर रहे।
वहीं निजी बस चालकों ने परिसर से गाड़ियां ही नहीं निकाली। जिससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दे रहे हैं। हरिद्वार में सिडकुल की ओर तीन स्थानों पर ट्रक चालकों ने बीच रोड पर जेसीबी मशीन, ऑटो रिक्शा, पिकअप आदि गाड़ियां खड़ी कर दी। इसके अलावा ऑटो रिक्शा भी नहीं चले। रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर चालकों ने रोके बसों के पहिए। मजबूरी में यात्रियों को टैक्सी करके अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। देहरादून में बसों की हड़ताल के साथ टेंपो का संचालन भी बंद रहा। पहाड़ के जिलों में भी लोग परेशान। साल के पहले दिन परिवहन हड़ताल से पर्यटक काफी परेशान रहे। देहरादून में करीब दो सौ सिटी बसें और एक हजार ट्रकों व टैंकरों के पहिये थमे रहे।