Trek Bicycle ने Domane AL सीरीज की चार नई रोड बाइक्स की लॉन्च, जानिए कीमत

Trek Bicycle ने Domane AL सीरीज की चार नई रोड बाइक्स की लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली । Trek Bicycle ने Domane AL सीरीज की चार नई रोड बाइक्स को लॉन्च किया है। इनमें 2019 Domane AL 2, AL 3, AL 4 और AL5 शामिल है। नई Domane AL सीरीज में हल्के भार वाला अल्फा एल्युमिनियम फ्रेम के साथ मजबूत हेंडलबार दिया गया है, जिससे राइडर को ज्यादा बेहतर कंट्रोल मिलेगा। इसमें दिया गया IsoSpeed Carbon सामने झटकों को रोकता है। इसके साथ ही सड़क पर ड्राइव के दौरान आने वाले वेरिएशन को यह रोकता है, जिससे ड्राइव के दौरान राइडर के हाथों में दर्द या थकान नहीं आता है। ग्राहकों के पास तीन अलग ग्रुप सेट्स में चुनने का विकल्प शामिल है। इसके साथ ही इन साइकिल्स में लंबी चाढ़ान के लिए गियर्स, ट्यूबलेस रेडी रिम्स और पंचर रोकने वाले Bontrager R1 Hard-Case Lite टायर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Domane के टॉप एंड मॉडल AL5 में 11-speed Shimano 105 ड्राइवट्रेन दिया गया है, जो 105 शिफ्टर्स, 105 फ्रंट और रियर Derailleurs, 105 क्रैंक, 105 Cassette और 105 चैन जैसे फीचर्स से लैस है।

Trek Bicycle की 2019 Domane AL सीरीज की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 57,999 रुपये है। इसमें Trek के पेटेंट वाला 100 सीरीज अल्फा एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। इससे यह बाइक्स (साइकिल्स) ज्यादा मजबूत होने के साथ और हल्कीं हैं। वहीं, इनमें बेहतर कंट्रोल मिलता है। इस साइकिल में इस्तेमाल किया गया फ्रेम लाइफ टाइम वारंटी के साथ आता है।

नई रोड बाइक्स पर Trek Bicycle India के कंट्री मैनेजर नवनीत बंका ने कहा, “ हमारे रोड बाइक पोर्टफोलियो में Domane एक लोकप्रिय मॉडल है। इसमें रफ्तार के साथ बेहतर कंफर्ट मिलता है। हमने इसकी कीमत को भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले बैलेंस रखा है”।

इससे पहले Trek Bicycle ने इसी महीने अपनी नई परफॉर्मेंस वाली 2 रोड बाइक्स को लॉन्च किया था। इन बाइक्स के नाम Émonda ALR 4 और Émonda ALR 5 हैं। फीचर्स की बात करें तो नई Émonda ALR का कार्बन फ्रेम लुक इसके स्टाइल को बढ़ाता है। कंपनी के मुताबिक ये बाइक्स रेसिंग से लेकर क्लब राइड्स तक के लिए एक शानदार विकल्प है। इन बाइक्स में Trek की “Invisible Weld Technology” का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके फ्रेम के सरफेस एरिया को बढ़ाने के साथ इसे मजबूत बनाता है। इस तकनीक की मदद से बाइक का वजन काफी हल्का है।

Leave a Reply

Share