सुश्री उमा भारती का उत्तराखंड आगमन स्थगित, विजय संकल्प बाइक रैली प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यथावत होगी

सुश्री उमा भारती का उत्तराखंड आगमन स्थगित, विजय संकल्प बाइक रैली प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यथावत होगी

देहरादून 28 फ़रवरी । केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती का उत्तराखंड आगमन स्थगित हो गया है । दूसरी ओर प्रदेश में दो मार्च को होने वाली विजय संकल्प बाइक रैली सभी विधानसभा क्षेत्रों में यथावत होगी ।

केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती का उत्तराखंड दौरा जो 1 मार्च से प्रारम्भ हो रहा था अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। उन्हें देहरादून में प्रेस वार्ता व उत्तरकाशी में विजय संकल्प बाइक रैली में भाग लेना था।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने स्पष्ट किया है कि 2 मार्च को होने वाली विजय संकल्प बाइक रैली पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप पूरे प्रदेश में होगी।यह रैली जिसके संयोजक युवामोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री नवीन ठाकुर है ,प्रदेश सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी । कुछ विधानसभा क्षेत्रों में यह रैली दो दो स्थानों पर आयोजित की जा रही है। प्रदेश सरकार के सभी मंत्री व विधायक अपने अपने क्षेत्रों में रैली में शामिल होंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारी अन्य नेता व कार्यकर्त्ता भी इसमें सहभागिता करेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share