शहीद मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल का पार्थिव शरीर दून पहुंचा

शहीद मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल का पार्थिव शरीर दून पहुंचा

देहरादून–शहीद मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल का पार्थिव शरीर दून पहुंच गया है ।अंतिम विदाई यात्रा कल होगी। बता दे की दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में रविवार को आधी रात के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में राजधानी देहरादून के मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल शहीद हो गए हैं। उनका आवास देहरादून के चुक्कुवाला में है।शहीद मेजर का संबंध 55 राष्ट्रीय रायफल्स से है।

Related articles

Leave a Reply

Share