पिथौरागढ़ के गावों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

पिथौरागढ़ के गावों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

पिथौरागढ़ में ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधा नहीं होने से लोग परेशान है। पिथौरागढ़ के संतरा पोखरा, लोधगढ़ा, भैसिया, चौबाट और तल्ला ज्ञालपानी के लोगों ने सड़क नहीं बनाने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उन्होंने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बृहस्पतिवार को ग्रामीण कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। उन्होंने यहां सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पिछले 15 सालों से सड़क का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। सड़क नहीं होने से पांच गांवों के 80 परिवारों से अधिक लोगों को दिक्कत हो रही है। सड़क के निर्माण के लिए कई बार सर्वे भी हो चुका है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस मौके पर प्रेम सिंह भाटिया, दीवान सिंह खनका, हरीश राम, कुंडल सिंह भाटिया, महेंद्र सिंह रावत,किशन सिंह, गिरधर सिंह, रेखा देवी, दीपा देवी, बसंती देवी, दुर्गा देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share