आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यूनिफॉर्म खरीद में घोटाले के आरोपों के बाद राज्यमंत्री रेखा आर्य ने दिए जांच के आदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यूनिफॉर्म खरीद में घोटाले के आरोपों के बाद राज्यमंत्री रेखा आर्य ने दिए जांच के आदेश

देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यूनिफॉर्म खरीद में लगातार लग रहे घोटाले के आरोपों के बाद राज्यमंत्री रेखा आर्य ने जांच के आदेश दे दिए हैं। राज्यमंत्री ने कपड़े की खराब क्वालिटी व साइज में भी कमी को लेकर विभागीय अधिकारियों से जवाब भी मांगा है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि यूनिफॉर्म खरीद में किसी तरह की अनियमितता सामने आई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंची राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से शिकायतें मिली हैं कि विभाग की ओर से उन्हें यूनिफॉर्म के लिए जो साड़ी और सूट का कपड़ा दिया गया है, वह बेहद घटिया है और कपड़ा सूट सिलाने के लिए पूरा भी नहीं है। जबकि सभी साडिय़ों में डिफेक्ट हैं। कहा कि शिकायतें बेहद गंभीर हैं और उन्होंने निदेशक को मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि प्रदेशभर में करीब 20 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को साड़ी व सूट का कपड़ा दिया गया था। विभाग ने इसकी खरीद करीब 1.7 करोड़ रुपये में की थी।

पिछले साल भी दबा दी थी आवाज 

उत्तरांचल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि पिछले साल भी इसी तरह के घोटाले की शिकायत की गई थी, मगर कहीं उनकी सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों ने उनपर दवाब भी बनाया।

 

Related articles

Leave a Reply

Share