हेमकुंड यात्रा 2025: हथियारों से लैस निहंग यात्रियों ने स्थानीय लोगों पर किया हमला, आठ गिरफ्तार

सबसे बड़ा सवाल यह है कि कैसे उत्तराखंड पुलिस की चेकिंग के बावजूद ये पर्यटक और तथाकथित तीर्थयात्री प्रदेश में धारदार हथियार ले जा पा रहे हैं? और कब तक उत्तराखंड के पहाड़ों में निवास कर रहे लोग उनकी इस नाकामी का खामियाजा भुगतते रहेंगे? क्यों हरिद्वार,देहरादून ऋषिकेश या अन्य कोई स्थान जहाँ से यात्रा के लिए लोग आ रहे हैं वहां पर पुलिस इन वाहनों की अच्छे से चेकिंग नहीं करती? अगर कर रही होती तो इस तरह के धारदार हथियार हर उस वहां में न मिलते जो इस तरह से लड़ते हुए पाए जाते हैं।
ज्योतिर्मठ, चमोली: हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान एक बार फिर अशांति की स्थिति बन गई। सोमवार को ज्योतिर्मठ मुख्य बाजार में ट्रैफिक जाम को लेकर तीखी कहासुनी के बाद हेमकुंड यात्रा पर आए कुछ यात्रियों ने स्थानीय लोगों पर डंडों और तलवारों से हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार करना पड़ा। झड़प में एक एसआई घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना आज (सोमवार) दोपहर की है जब बाजार में ट्रैफिक जाम लगने से हेमकुंड से लौट रहे कुछ यात्रियों और स्थानीय स्कूटी सवार युवकों के बीच बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शी जानकी देवी के अनुसार, यात्रियों ने पहले धमकाया, फिर अचानक डंडों से हमला शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं छोटे बच्चे के साथ दुकान पर थी, बच्चा बाल-बाल बचा। उन्होंने मुझे भी धक्का दिया।” जब पुलिस आठ हमलावरों को कोतवाली लेकर पहुंची, तो वहां नगर के व्यापारियों की भीड़ भी पहुंच गई। वहां दोबारा विवाद हुआ, जिसमें हस्तक्षेप करते समय एक एसआई को चोट लग गई। एसआई को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
व्यापारियों में आक्रोश, प्रशासन पर सवाल
व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि हेमकुंड यात्रा के नाम पर कुछ लोग हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे हैं और स्थानीय लोगों को डरा रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह सुरक्षा में भारी चूक है। वाहन क्षमता से अधिक भरे हुए आते हैं और उनमें तलवार, फरसा जैसे घातक हथियार रखे जाते हैं। प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।”
पहले भी हो चुके हैं हमले
यह पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले पार्किंग विवाद को लेकर यात्रियों ने एक स्थानीय पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके अलावा, गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब में दो श्रद्धालुओं पर भी हमला हो चुका है।
जिन निहंगों/पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है, उनके वाहनों से पुलिस ने बड़ी दोधारी तलवारें, कृपाण, फरसा, कुल्हाड़ी और चाकू बरामद किए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपी पंजाब के फतेहगढ़ जिले के निवासी हैं। उनके नाम हैं – हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, बिंदर सिंह, गरजा सिंह, हरजोत सिंह, भोला सिंह और एक अन्य हरप्रीत।
कोतवाली पुलिस ने जनता की ओर से हत्या का प्रयास, दंगा, घातक हथियारों का प्रयोग, शांति भंग और आपराधिक धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं घायल एसआई की शिकायत पर सरकारी कर्मचारी पर हमला और कर्तव्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में अलग केस दर्ज किया गया है।
“आठ उत्पातियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के वाहनों से कुछ हथियार बरामद हुए हैं – कोतवाल देवेंद्र सिंह ”
घटना का वीडियो देखिए
— Uttarakhandi (@UttarakhandGo) June 30, 2025