महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम ने बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बाल आश्रम में लगा निःशुल्क शिविर

महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम ने बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बाल आश्रम में लगा निःशुल्क शिविर

देहरादून, 30 जून – महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा सोमवार को श्रद्धानंद बाल वनीता आश्रम, तिलक रोड में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आश्रम के 47 बच्चों और स्टाफ का चिकित्सा परीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद सादान और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. परीक्षा ने बच्चों को जरूरी परामर्श दिया। मेडिकल टीम को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने डॉक्टरों से खुलकर स्वास्थ्य समस्याएं साझा कीं।

इसे भी पढ़ें – हेमकुंड यात्रा 2025: हथियारों से लैस निहंग यात्रियों ने स्थानीय लोगों पर किया हमला, आठ गिरफ्तार

शिविर का उद्घाटन आश्रम की प्रबंधक वीना औलख ने किया। उन्होंने कहा, “महंत देवेन्द्र दास जी महाराज का सदैव हमारे आश्रम को सहयोग प्राप्त होता रहा है। उनके मार्गदर्शन में आश्रम के सभी बच्चे एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे हैं। श्री दरबार साहिब से हमेशा हरसंभव मदद मिलती है, इसके लिए हम आभारी हैं।”

शिविर में सभी बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण और बाल रोगों की जांच की गई। डॉक्टरों ने उचित परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी वितरित कीं, जिससे आश्रम के बच्चों और स्टाफ को बड़ी राहत मिली। महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान और जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी ने कहा, “महंत इन्दिरेश अस्पताल हमेशा ही गरीब, बेसहारा और अनाथ बच्चों की सेवा के लिए तत्पर रहता है। यह सेवा कार्य हमारे संस्थान की मूल प्रतिबद्धता है।”

Saurabh Negi

Share