पंतनगर एयरपोर्ट से तीन अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होने की हुई घोषणा

पंतनगर एयरपोर्ट से तीन अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होने की हुई घोषणा

पंतनगर। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पंतनगर एयरपोर्ट से तीन अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होने की घोषणा हुई। इसके लिए दो हवाई कंपनी से अनुबंध किया गया है। 90 दिनों में यह कंपनियां पंतनगर एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं देनी शुरू कर देगी।

पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एस कुमार ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली, पिथौरागढ़ और देहरादून के बाद अब तीन अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने के लिए अनुबंध प्रक्रिया कर ली गयी है। इसके तहत पंतनगर से कानपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। पंतनगर से कानपुर के लिए स्पाइस जेट और चंडीगढ़-पंतनगर-लखनऊ के लिए एयर हेरिटेज के साथ अनुबंध प्रक्रिया की गई है। इस सेवा का संचालन उड़े देश का हर नागरिक ‘उड़ान’ के अंतर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हवाई सेवा के लिए कंपनी 72 सीटर विमान की सेवा देगी।

Related articles

Leave a Reply

Share