फिल्म गली बॉय ने किया कमाल, 100 करोड़ किए पार

फिल्म गली बॉय ने किया कमाल, 100 करोड़ किए पार

मुंबई। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने अपनी रिलीज़ के आठवें दिन 100 करोड़ रूपये हासिल कर लिए हैं l ये रणवीर सिंह के लिए शानदार उपलब्धि है, जिनकी पिछली फिल्म सिंबा ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था l

जोया अख्तर के निर्देशन में एक रैपर की कहानी पर बनी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के आठवें दिन 5 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ की लिस्ट में शामिल हो गई। गली बॉय को अब 100 करोड़ 30 लाख रूपये मिल गया हैं। यहां पर आपको बता दें कि गली बॉय को आठ दिनों का हफ़्ता मिला था क्योंकि इस बार फिर शुक्रवार को नहीं बल्कि गुरुवार को वेलंटाइन डे के दिन रिलीज़ हुई।

देश के मेट्रो सिटीज़ में शानदार प्रदर्शन कर रही इस फिल्म ने अब तक इस तरह की कमाई की है –

ओपनिंग – 19.40 करोड़ रूपये

शुक्रवार – 13.10 करोड़ रूपये

शनिवार – 18.65 करोड़ रूपये

रविवार – 21.30 करोड़ रूपये

सोमवार – 8.65 करोड़ रूपये

मंगलवार – 8.05 करोड़ रूपये

बुधवार-  6.05 करोड़ रूपये

गुरुवार – 5.10 करोड़ रूपये

कुल – 100.30 करोड़ रूपये

गली बॉय ने सिर्फ तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा हासिल किया था लेकिन अगले 50 करोड़ की कमाई करने में पांच दिन लग गए l

ये घरेलू बॉक्स ऑफ़िस (नेट इंडिया) पर साल 2019 की ऐसी दूसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ या उससे अधिक का कलेक्शन किया है l उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने सबसे अधिक 230 करोड़ 57 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैl कंगना रनौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, जिसने 87 करोड़ 90 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैl

सिंबा ने पांच दिनों में 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार किया था

पद्मावत ने पांच दिन में ये काम किया

और बाजीराव मस्तानी ने नौंवे दिन में

आलिया भट्ट की राज़ी को 100 करोड़ तक पहुँचने में 17 दिन लग गए थे

इस फिल्म का बजट 50 से 55 करोड़ के बीच बताया जाता है l फिल्म को दुनिया भर में 4101 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है जिसमें से भारत में 3350 और ओवरसीज में 751 स्क्रीन्स हैं l रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में कल्कि, विजय राज और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी बड़ा रोल निभाया है l ये रणवीर की अब तक की फिल्मों से हट कर है। फिल्म गली बॉय, रैपर डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस और नैज़ी उर्फ़ नावेद शेख की लाइफ़ की कहानी पर है। धारावी के रैपर के संघर्ष और उसके सपनों को दिखाती इस कहानी में एक नौजवान मुराद (रणवीर सिंह) जीवन की तमाम सारी विपरीत परिस्थितियों में रहा है। वो अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड सफीना (आलिया भट्ट) के साथ एक आम ज़िंदगी जी रहा है। लेकिन, साथ ही साथ उसे लिखने का जुनून है।

Related articles

Leave a Reply

Share