Moto G7 Power को इस कीमत में किया गया लॉन्च, Redmi Note 7 देगा कड़ी चुनौती

Moto G7 Power को इस कीमत में किया गया लॉन्च, Redmi Note 7 देगा कड़ी चुनौती

नई दिल्ली । Moto G7 Power को हाल ही में भारत में 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने अपने Moto G7 Power को मिड रेंज के यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय बाजार में लॉन्च हुए कई मिड रेंज के स्मार्टफोन्स से होगा। इस महीने की आखिरी सप्ताह में लॉन्च होने वाले Redmi Note 7 से इस फोन को कड़ी चुनौती मिल सकती है। आइए, जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में

Redmi Note 7

कीमत: भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, चीन में शुरुआती वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 10,300 रुपये)

डिस्प्ले: 6.3 इंच, स्क्रीन रिजोल्यूशन 2160×1080, स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.5%

हार्डवेयर: Snapdragon 660 SoC, 6GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज, MicroSD कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

फ्रंट कैमरा: 13MP, अपर्चर f/2.2

रियर कैमरा: 48MP+5MP, प्राइमरी रियर कैमरा अपर्चर f/2.0

ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 9 Pie पर आधारित MIUI 10

Redmi Note 7, Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है जो ड्यूड्रॉप या वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च हुआ है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D ग्लास बैक पैनल दिया गया है। फोन का बैजल केवल 0.8 मिलीमीटर मोटा है, जिसकी वजह से यूजर्स को फूल व्यू डिस्प्ले का आनंद मिलेगा। बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें USB Type-C चार्जिंग जैक दिया गया है। साथ ही फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस है।

Motorola Moto G7 Power

कीमत: 13,999 रुपये

डिस्प्ले: 6.2 इंच एचडी प्लस रिजोल्यूशन

हार्डवेयर: Snapdragon 632 SoC, 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज, MicroSD कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

फ्रंट कैमरा: 8MP

रियर कैमरा: 12MP

ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 9 Pie स्टॉक एंड्रॉइड

Motorola Moto G7 Power में 6.2 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो HD+ रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में ऊपर की तरफ नॉच फीचर दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा और ईयरपीस दिया गया है। Moto G7 Power में Snapdragon 632 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है और फोन एक स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB में उपलब्ध है। Moto G7 Power लेटेस्ट एंड्रॉइड 9.0 पर काम करता है। Moto G7 Power में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Moto G7 Power को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Related articles

Leave a Reply

Share