बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का धरना शिक्षानिदेशालाय में 136वें दिन भी जारी

बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का धरना शिक्षानिदेशालाय में 136वें दिन भी जारी

देहरादून । बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का धरना शिक्षानिदेशालाय में 136वें दिन भी जारी रहा । वहीं उत्तराखण्ड बेरोजगार महासंघ के विधानसभा कूच को बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए प्रदेश के विभिन्न जनपदों से देहरादून पंहुचे बीएड प्रशिक्षितों के साथ विधानसभा कूच किया ।

बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट ने रोष प्रकट करते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि बीएड प्रशिक्षतों के लिए बिगत 25 वर्षों से गतिमान चयन प्रक्रिया को यथावत रखते हुए संसोधित नियमावली का शासनादेश अतिशीघ्र जारी नही किया जाता है तो महासंघ के द्वारा मज़बूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा तथा अब प्रदेश के बीएड प्रशिक्षितों के सब्र भी जवाब देने लगा है क्योंकि माननीय शिक्षामंत्री जी के द्वारा महासंघ को निरन्तर सकरात्मक आश्वासन दिए जाते है मगर उन पर शासन तथा प्रसाशन स्तर पर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।

बेरोजगारों को संबोधित करते हुए बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों के कारण ही आज प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार को रोजगार पाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है जो प्रदेश के बेरोजगारों के साथ एक भद्दा मजाक है यदि समय रहते बेरोजगारों की मांगों का संज्ञान नही लेती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में इसका दूरगामी परिणाम बुरा हो सकता है ।

आज के विधानसभा कूच में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पंहुचे निम्न बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों सम्मिलित हुए
राजीव राणा बलबीर बिष्ट अरविंद राणा आनंद सिनवाल राय सिंह रावत मनदीप टमटा समीर जोशी आशीष सेमवाल सूर्य परमार हरि थपलियाल अंजू कोठियाल साधना डोभाल आरती कपरूवान नरेंद्र तोमर सुरेश कुमार आदि शामिल थे ।

Related articles

Leave a Reply

Share