समस्याओं को लेकर भाकियू(अ) का प्रदर्शन

समस्याओं को लेकर भाकियू(अ) का प्रदर्शन

सहारनपुर। भाकियू (अ) की बैठक में हमले मे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण किया। सरकार से कश्मीर से धारा 370 हटवाने की माँग की।
जिला मुख्यालय पर सभी लोग एकत्रित हुए और वहाँ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में हकीकत नगर बिजलीघर पर बढते भ्रष्टाचार को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। किसानो ने हकीकत नगर बिजलीघर पर तालाबंदी कर दी और कहा कि बिजलीघर के कर्मचारी खंभो पर तार लगाने व मीटर आदि बदलने के नाम पर उपभोक्ताओ का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होने कहा कि लाइन मैनो पर कोई कार्रवाई नही की गई
जिसे भाकियू बर्दाश्त नही करेगा। जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा कि गन्ने का भुगतान न होने से किसानो की हालत खराब हो रही है। 10 मार्च को दिल्ली जंतर-मंतर पर किसान बचाओ-देश बचाओ महासम्मेलन रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा , ठाकुर सुखबीर सिंह , वेदपाल , पवन राणा ,सोहनवीर ,दीपक , हुक्म कश्यप , अतर सिंह ,शेर सिंह ,मेहंदी हसन , जसबीर प्रधाब,तकी चौधरी , मदन , सुरेश धीमान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट।रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share