दून विवि के 25 छात्रों को मिला लाखों रूपये सालाना का पैकेज

दून विवि के 25 छात्रों को मिला लाखों रूपये सालाना का पैकेज

देहरादून – दून विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई अमेजन कंपनी ने 25 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया है। सभी छात्र दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस से हैं। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विश्वविद्यालय के करियर काउसिलिंग सेल की ओर से किया गया था।
अमेजन द्वारा चुने गए छात्रों में से 8 छात्र जर्मन, 6 छात्र जापानी, 5 स्पेनिश, 4 फ्रेंच, और 2 चीनी भाषा के पढ़ाई कर रहे हैं। सभी छात्र बी.ए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। इन सभी छात्रों को नौकरी के लिए बैंगलोर और हैदराबाद जाना होगा।
जापानी और चीनी भाषा के छात्रों को 6 लाख सालाना पैकेज दिया गया है। जबकि अन्य विषय के छात्रों को 5 लाख 20 रूपये सालाना का पैकेज ऑफर किया गया है। दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सी.एस नौटियाल ने कहा कि विदेशी भाषा की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए नौकरी के कई अवसर हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए देशभर से अन्य कंपनियों को भी दून विवि में आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम में डा. हर्ष डोभाल, डा. रीना सिंह, डा. रवि कुमार, डा. प्राची पाठक ने अमेजन की ओर दून विवि में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई टीम के सदस्यों ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

Related articles

Leave a Reply

Share