1 अप्रैल से बढ़ेंगे देहरादून-लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट

1 अप्रैल से बढ़ेंगे देहरादून-लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच आम आदमी के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. अप्रैल से टोल का दाम भी बढ़ेगा. जी हां, पहले ही लोग पेट्रोल और डीजल के दाम सुनकर रो रहे हैं ऊपर से अब टोल के दाम में बढ़ोतरी होने से पूरे महीने का बजट अच्छी तरह से बिगड़ने वाला है. बता दें की देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर पड़ने वाले लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सभी वाहनों का टोल शुल्क एक अप्रैल से बढ़ जाएगा. निजी कार का टोल 105 रुपये देना पड़ेगा, जो पहले 100 रुपये था. हल्के व्यावसायिक वाहनों का टोल 165 रुपये के बजाय 170 रुपये, जबकि भारी वाहन का टोल 535 के बजाय 558 रुपये होगा.

24 घंटे के भीतर वापसी में कार का टोल 160 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों का टोल 255 रुपये होगा. वहीं, टोल प्लाजा के नियमों के अनुसार स्थानीय डोईवाला वासियों के लिए पूर्व की भांति इस वर्ष भी निशुल्क पास की व्यवस्था जारी रहेगी. बीस किमी के दायरे में आने वाले निजी वाहनों के लिए मासिक पास की व्यवस्था मामूली वृद्धि के साथ 330 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रतिमाह की गई है. वहीं, देहरादून से दिल्ली के बीच के टोल शुल्क में वृद्धि होने से दिल्ली की यात्रा भी महंगी हो जाएगी.

Related articles

Leave a Reply

Share