फर्जी मुक़दमे में जेल भेजे गये पत्रकार विजय का रिहाई पर हुआ फूलमालाओं के साथ स्वागत

फर्जी मुक़दमे में जेल भेजे गये पत्रकार विजय का रिहाई पर हुआ फूलमालाओं के साथ स्वागत

सहारनपुर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में जिलाकारागार पहुचे दर्जन भर पत्रकारो ने फर्जी मुक़दमे में जैल भेजे गये पत्रकार विजय शर्मा की रिहाई पर उनको फूलो की मालाये पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि इंसाफ की खातिर जंग जारी रहेगी-अदालत ने विजय को रिहा कर इंसाफ दे दिया। अब जांच उपरांत पुलिस हमारे पुलिस कप्तान फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्यवाही कल आने का काम कराकर जिले में पत्रकारों के सम्मान को बरकरार रखने का काम करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिस सिद्दीकी (महानगर अध्यक्ष) ,कपिल शर्मा, डीसी मुद्गल ,नवाज़िश खान ,रमन गुप्ता, विपिन चौधरी , अजहर ,अबलिश गौतम , आरिफ खान , शाहनवाज खान , साजिद अली , राजनीतिन रावत , तीरथ कुमार , वसीम अहमद , आशु मालिक सहित काफी पत्रकार मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share