फिल्म बदला ने रिलीज़ के पहले दिन की शानदार ओपनिंग, जानिए कलेक्शन

फिल्म बदला ने रिलीज़ के पहले दिन की शानदार ओपनिंग, जानिए कलेक्शन

मुंबई। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए अपनी रिलीज़ के पहले दिन पांच करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है l

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी बदला स्पेन की एक फिल्म Contratiempo यानि द इन्विंसिबल गेस्ट की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है l इस फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ 4 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म को 5 करोड़ 94 लाख रूपये के ग्रॉस ओपनिंग लगी है l फिल्म को पहले दिन इसी के आसपास की ओपनिंग लगने का अनुमान है और कहा जा रहा है कि माउथ पब्लिसिटी के जरिये ये फिल्म आगे बढ़ेगी l

ये अमिताभ बच्चन की तीन साल में सबसे बड़ी ओपनिंग है l 

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने जब साथ में फिल्म पिंक की थी तो उसे पहले दिन 4 करोड़ 32 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था

अमिताभ और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट ने पहले दिन 3 करोड़ 52 लाख रूपये कमाए थे 

निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म कहानी 2 को पहले दिन 4 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई हुई थी

शाहरुख़ खान की आख़िरी को- प्रोड्यूस( जिसमें उन्होंने काम किया) फिल्म ज़ीरो ने पहले दिन 19 करोड़ 35 लाख रूपये का कलेक्शन किया था

शाहरुख़ खान की आख़िरी को-प्रोड्यूस (जिसमें काम नहीं किया) फिल्म इत्तेफ़ाक ने 4 करोड़ 5 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी

फिल्म को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है l बदला की ये कहानी एक लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन महीने से रह रही थी लेकिन एक दिन वो गायब हो जाता है l फिर किसी को पता चल जाता है और वो ब्लैकमेल करने लगता है l एक दिन उसका मर्डर हो जाता है और लड़की पर मर्डर का केस चलता है l अमिताभ बच्चन वकील बन कर उनका केस लड़ते हैं लेकिन जासूसी करते हुए l ये बदला असल में कैसा बदला होगा ये कहानी के अंत में ही पता चलेगा l

बदला लेने की इस कहानी को शुरू करने में दस साल लग गए। सुजोय घोष ने स्क्रिप्ट लिख रखी थी लेकिन उन्हें बदला नाम नहीं मिल रहा था क्योंकि ये टायटल किसी और निर्माता के पास था l फिल्म की कहानी में तब अमिताभ बच्चन के साथ विद्या बालन थीं और तीसरे रोल के लिए नसीरुद्दीन शाह ने सहमति दी थी जो पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे l लेकिन सब बदल गया l  करीब 30 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को 750 से 800 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l

Related articles

Leave a Reply

Share