गंगोह की स्वाति चौधरी को यूपी पीसीएस महिला वर्ग में पहला स्थान मिला

गंगोह की स्वाति चौधरी को यूपी पीसीएस महिला वर्ग में पहला स्थान मिला

सहारनपुर। गंगोह के बहलोलपुर ग्राम की स्वाति चौधरी ने यूपी पीसीएस में महिला वर्ग में पहला स्थान मिला है। उनका चयन डीएसपी के लिए हुआ है।
जैन कॉलेज रोड स्थित मनोज पंडित के आवास पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी, जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने संयुक्त रूप से कहा बड़ी लगन और मेहनत के साथ जिस तरीके से स्वाति चौधरी ने कहां यह मुकाम हासिल किया है। वह तारीफे काबिल है। मनोज पंडित ने भी स्वाति चौधरी को बधाई दी।
इस अवसर पर स्वाति चौधरी ने कहा यह सफलता मेरे परिवार की है। मेरी मम्मी करुणेश चौधरी, पापा साधु राम चौधरी जी के द्वारा बढ़ाए गए आत्मविश्वास की है जिन्होंने मुझे हर कदम पर बढ़ावा दिया।उन्हीं के आशीर्वाद से मैंने पीसीएस महिला वर्ग में पहला और टोटल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। और मैं सभी को यही संदेश देना चाहती हूं की लगन और मेहनत से बढ़कर कुछ नहीं है आप प्रयास करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर चाचा सतीश चौधरी ,मनोज पंडित ,नीलम चौधरी, प्रिंसी,साक्षी चौधरी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

admin

Leave a Reply

Share