खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने चलाया अभियान

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने चलाया अभियान

सहारनपुर। होली पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेश पर आम जनमानस को शुद्ध सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी श्री रणधीर सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के रेड टीम के द्वारा अभियान चलाकर अभिसूचना के आधार पर मल्हीपुर रोड रामनगर के पास आ रही ऑटो को चेक किया ।

निरीक्षण के दौरान ऑटो में खोया मिला खोया के साथ खाद्य कार्यकर्ता हनीफ पुत्र सादिक एवं बाबू पुत्र साबिर निवासी मिर्जापुर तहसील रामपुर मनिहारान मिला खोया दो कट्टो में रखा हुआ था।

एक कट्ठा 60 किलोग्राम तथा दूसरा खट्टा 40 किलोग्राम का दोनों कट्टो से एक एक नमूने लिया गया तथा शेष मावा अन हाइजीन एवं अस्वस्थ कर होने कारण प्रथम दृष्टया मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त पाए जाने पर बिक्रेता की सहमति से नियमानुसार नष्ट करा दिया गया ।

दोनों नमूने प्रयोगशाला प्रेषित कर दिए गए हैं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी यह अभियान लगातार मिलावट के विरुद्ध जारी रहेगा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share