कैंट विधानसभा में चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ सांसद प्रत्याशी श्रीमति माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया

कैंट विधानसभा में चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ सांसद प्रत्याशी श्रीमति माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया

देहरादून–आज दिनांक 27-319 को आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कैंट विधानसभा में चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ सांसद प्रत्याशी श्री मति माला राज्य लक्ष्मी शाह की उपस्तिथि में जी.एम.एस रोड चौधरी फार्म हाउस के निकट किया गया ।

महारानी जी कहा कि केंद्र सरकार,प्रदेश सरकार ने देश को समृद्धि की ओर ले जाने ,देश के गरीब व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए अनेको कार्य किये है और अब वक्त आज्ञा है हम सब मिलकर भाजपा को प्रचण्ड बहुत दिलाये ।

श्री कपूर ने कहा कि चुनावो के लिए जो पार्टी के सबसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख एवम बूथ अध्यक्ष अपने अपने स्तर पर सरकार का प्रचार प्रसार एवम जनता को अधिक अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील कर रहे है ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल,महापौर श्री सुनील उनियाल गामा, मंडल अध्यक्ष श्री उदय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनगर कांवली मंडल श्री राजेन्द्र सोम , महामंत्री संतोष कोठियाल,बबलू बंसल, पी.एल सेठ, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हिमांशु गोगिआ,अभिषेक शर्मा ,महामंत्री आशीष शर्मा,धीरज बिष्ट,विकास बेनवाल, पार्षद मीरा कठैत, शुभम नेगी,रीता विसाल,शरद गुप्ता,अमित सिंह,अंकित अग्गरवाल,रमेश चंद्र कला,शुभम नेगी,मीरा कठैत,अर्चना पुंडीर,रजनी देवी,मीनाक्षी मौर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share