थाना मंडी पुलिस ने फर्जी तरिके से जमानत तस्दीक करने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा।

थाना मंडी पुलिस ने फर्जी तरिके से जमानत तस्दीक करने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा।

सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर धोबीघाट चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान फर्जी तरिके से जमानत तस्दीक करने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एस पी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि थाना मण्डी पुलिस ने चैकिंग के दौरान राजकुमार पुत्र बनारसीदास निवासी ग्राम लाडवा, सतीश पुत्र सतपाल निवासी ग्राम पिंजौरा को 28 फर्जी मोहरे, 2 स्टाम्प पैड, जमानत तस्दीक पेपर, 11 हैसियत नक़्सा पत्र,13 लिफाफे खाली के साथ 500 रुपये सहित गिरप्तार किया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि दोनों धोखाधड़ी व जालसाजी करके अलग, अलग थाने व पटवारी, तहसीलदार आदि की मोहर व तस्दीक पत्र तैयार कर धन अर्जित करते थे। गिरप्तार करने वाली टीम में मंडी निरीक्षक प्रेमवीर राणा, शाह आलम, विजयवीर, दिलशाद, नीरज त्यागी रहे।

रिपोटर- रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share