ओलंपस हाई मे आयोजित हुआ बसंत मेला

ओलंपस हाई मे आयोजित हुआ बसंत मेला

देहरादून-  9 फरवरी 2019 बसन्त के मौसम का स्वागत करने के लिए, ओलंपस हाई ने आज अपने स्कूल परिसर के भीतर बसंत मेले का आयोजन किया। दिन को यादगार बनाने के लिए, स्कूल के शिक्षकों और छात्रों द्वारा एक फेट भी आयोजित किया गया।

फेट का उद्घाटन प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला व हेड बॉय अंकित दत्ता रॉय और हेड गर्ल वर्तिका पुंडीर द्वारा किया गया।
फेट में खाद्य पदार्थों और विभिन्न खेलों के कई स्टॉल लगाए गए जिन्मे हूपला गेम, स्पिन द व्हील, कार रेसिंग, टैटू मेकिंग, कैरम एवं लक्की ड्रा शामिल रहे ।

Related articles

Leave a Reply

Share