समग्र शिक्षा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो का 10 दिवसीय क्षमता संवर्ध्दन प्रशिक्षण

समग्र शिक्षा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो का 10 दिवसीय क्षमता संवर्ध्दन प्रशिक्षण

डोईवाला– जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था मयूर विहार देहरादून के द्वारा डोईवाला अपशिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड समन्वयक के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय क्षमता संवर्ध्दन प्रशिक्षण किया जा रहा है।प्रशिक्षण का आज छठा दिवस था।आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे देहरादून से राकेश जुगरान ,प्राचार्य डायट राम सिंह चौहान, डॉक्टर विजय सिंह रावत प्रवक्ता डायट, मोनिका गॉड प्रवक्ता SCERT उपस्थित रही।उनके द्वारा सभी प्रशिक्षण करने वाली प्रतिभागियों से पूछा गया कि प्रशिक्षण मे नया क्या सिखा और प्रतिभागियों ने बताया कि हमने यहां बच्चो को क ख ग के माध्यम से उसका सवागिर्ण विकास किया जा सकता है।कहानी,खैलो व गीत के माध्यम से करवा सकते है।

Related articles

Leave a Reply

Share