24 फरवरी को आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन ,आस्था फाउंडेशन एवं ग्रीन पीकॉक आसाम टी स्वर्गीय श्री देवी की प्रथम श्रद्धांजलि पर नारी सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।

24 फरवरी को आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन ,आस्था फाउंडेशन एवं ग्रीन पीकॉक आसाम टी स्वर्गीय श्री देवी की प्रथम श्रद्धांजलि पर नारी सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।

देहरादून-   आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन ,आस्था फाउंडेशन एवं ग्रीन पीकॉक आसाम टी के द्वारा स्वर्गीय श्री देवी की प्रथम श्रद्धांजलि पर श्री नारी सम्मान समारोह 2019 का आयोजन 24 फरवरी को Madhuban hotel मैं किया जाएगा ।
कार्यक्रम  में 24 फरवरी 2019 को चीफ गेस्ट्स के तौर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत और मेहर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा इसका शुभारंभ मधुबन होटल में शाम 6:00 बजे किया जाएगा ।यह सम्मान आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन द्वारा देहरादून में श्री नारी सम्मान समारोह कराया जा रहा है ।जिसमें श्री देवी जी की प्रथम श्रद्धांजलि पर नारी सम्मान समारोह का कार्यक्रम तय हुआ है ।इनमें देशभर में व्यक्ति विशेष के द्वारा किए जा रहे कार्य को देखकर,उनकी प्रतिभा के लिए, उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा ,और आगे भी इस तरह श्री नारी सम्मान समारोह आर्यन एंड प्रोडक्शन द्वारा होते रहेंगे। आर्यन मिश्रा ,अनीता वर्मा ,श्रीमती गीतांजलि, सरिता गिरी ,सेलिब्रिटी गेस्ट जोया खान , श्री एसपी कोचर, श्री ओम प्रकाश नागिया, श्री अशोक नारंगमहेश कुमार वर्मा ,धीरेंद्र मोहन, सचदेव रंजीत सिंह वर्मा आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। मीडिया मैनेजमेंट किशोर रावत व प्रोडक्शन हेड रिजवान द्वारा ये जानकारी दी गयी।

 

Related articles

Leave a Reply

Share