जरूरत मंद छात्राओं को बांटे गये स्वीटर

जरूरत मंद छात्राओं को बांटे गये स्वीटर

देहरादून । असहाय जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गुरुनानक गर्ल्स इन्टर कालेज खुडबुडा की जरूरत मन्द छात्राओं को ठण्ड से राहत देने के लिए स्वीटर वितरित किए गए। समिति की अध्यक्ष श्रीमती बलबीर नौटियाल महासचिव सेवा सिंह मठारू सदस्य सुश्री मंजु बलोदी श्रीमती जया पन्त आदि ने विद्यालय में जाकर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रणबीर कौर एवं विद्यालय विद्यालय की अन्य अध्यापिकाऔं के सहयोग से विद्यालय की जस्सी कौर रेनु अंजलि कौर स्नेहा दिव्या ज्योति काजल सहित 40 छात्राओं को स्वीटर वितरित किए। संस्था के महासचिव सेवा सिंह मठारू ने कहा कि संस्था हमेशा जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती है। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती बलबीर नौटियाल ने कहा कि संस्था समय समय पर जरुरत मंद लोगों के कल्याण हेतु रोजगार प्रशिक्षण का आयोजन करती रहती है एवं अगर जरूरत पड़ी तो वह इस विद्यालय में भी रोजगार प्रशिक्षण का आयोजन करेगी। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने इस पुनीत कार्य के लिए असहाय जन कल्याण सेवा समिति का आभार जताया।

Related articles

Leave a Reply

Share