टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे ने राजनीति में ली एंट्री, कांग्रेस के लिए प्रचार करती आएंगी नजर

टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे ने राजनीति में ली एंट्री, कांग्रेस के लिए प्रचार करती आएंगी नजर

मुंबईl टीवी कलाकार और बिग बॉस 11 की विनर रही शिल्पा शिंदे अब अपने करियर में एक नया बदलाव लाने जा रही हैंl टीवी धारावाहिक ‘भाबी जी घर पर है’ के माध्यम से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया हैl अब शिल्पा शिंदे कांग्रेस के लिए प्रचार करती नजर आएंगीl

शिल्पा शिंदे मुंबई स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम की उपस्थिति में कांग्रेस में भाग लियाl गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे का टेलीविजन करियर अचानक खतरे में आ गया था जब उनका सीरियल ‘भाबी जी घर पर है’ के मेकर्स से विवाद हो गया था। जिसके बाद शिल्पा शिंदे को टीवी इंडस्ट्री ने लगभग बायकाट भी कर दिया थाl काम न मिलने के दौरान शिल्पा शिंदे को कंधा दिया कलर्स के शो बिग बॉस नेl जहां पर वह एक विजेता बनकर बाहर आई और अब शिल्पा शिंदे ने राजनीति में जाने का मन बनाते हुए संजय निरुपम और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली हैl सभी की नजरें इस ओर लगी है कि शिल्पा शिंदे अपनी पहली राजनीतिक प्रेसवार्ता में मीडिया से क्या कहती हैl

बिग बॉस 11 जीत चुकी और टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे जल्द मराठी सीरियल में नजर आ रही हैं। शिल्पा शिंदे इन दिनों मराठी शो में व्यस्त हैं। इस शो की शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं जो काफी वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में आप शिल्पा को मराठी ट्रेडिशनल गेटअप में देख सकते हैं। इस शो की शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए जो काफी वायरल हो रही थी। यह सीरियल छतरीवाली स्टार प्रवाह पर प्रसारित हो रहा है। इसमें शिल्पा का कैमियो है। जानकारी के मुताबिक शिल्पा इस सीरियल में मराठी गीत पर डांस करती भी नजर आएंगी। आपको बता दें कि, बिग बॉस 11 जीतने वाली शिल्पा शिंदे बिग बॉस 12 में बतौर गेस्ट आई थी जिन्होंने कंटेस्टेंट्स से बातचीत की थी।

Related articles

Leave a Reply

Share