उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पांच फरवरी को मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे प्रदर्शन

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पांच फरवरी को मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे प्रदर्शन

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पांच फरवरी को मुख्यमंत्री आवास कूच का निर्णय लिया।

रविवार को हरिद्वार रोड स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि जिन शहीदों के बलिदान से राज्य प्राप्त हुआ, सरकार आज उन्हीं राज्य आंदोलनकारियों के लिए गंभीर होती नही दिख रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति पिछले कई वर्षों से सरकार से एक समान पेंशन, चिह्नींकरण, गैरसैंण राजधानी की मांग कर रहे है। बावजूद सरकार राज्य आंदोलनकारियों के विभिन्न मांगों पर गंभीरता नही बरत रही है, जिससे राज्य आंदोलनकारियों में सरकार के प्रति काफी रोष है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी पांच फरवरी को प्रदेश भर से राज्य आंदोलनकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर विक्रम भंडारी, युद्धवीर चौहान, डीएस गुसाईं, बलवीर नेगी, गंभीर मेवाड़, रामेश्वरी चौहान, बबली शर्मा, मुन्नी ध्यानी, आशुतोष डंगवाल, वीरेंद्र सिंह, गुड्डी डोभाल आदि मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share