ऋषिकेश से नीलकण्ठ जा रहा एक प्राइवेट वाहन खाई में गिर गया

ऋषिकेश से नीलकण्ठ जा रहा एक प्राइवेट वाहन खाई में  गिर गया

यमकेश्वर। ऋषिकेश से नीलकण्ठ जा रहा एक प्राइवेट वाहन खाई में गिर गया । वाहन संख्या DL 2ck 8459 आज दोपहर बाद नीलकण्ठ महादेव जा रहा था, जिसमे दिल्ली निवासी पांच युवक सवार थे। वाहन नीलकंठ से पहले ही 30 मीटर खाई में गिर गया।तहसीलदार यमकेश्वर के अनुसार वाहन सवार पांच युवकों में से तीन को चोटें आई है जिन्हें एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है दो अन्य अभी ठीक है। स्थानीय प्रशासन मोके पर पहुंचा हुआ है।

Related articles

Leave a Reply

Share