एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों को देश का सबसे बड़ा बोन ट्यूमर निकलने में मिली सफलता, जानिए पूरी खबर

ऋषिकेश, 24 जून — ये ऊपर फोटो में आप व्यक्ति का बड़ा सा पैर देख रहे हैं, वह एक हड्डी का ट्युमर है जिसे एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने एक नया कीर्तिमान रचते करते हुए 27 वर्षीय सलमान के पैर से करीब 35 किलो वजनी बोन ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचा ली। यह सर्जरी अपने आप में देश की सबसे बड़ी और जटिल बोन ट्यूमर सर्जरी मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निवासी सलमान छह साल से इस रोग से जूझ रहे थे और जीवन की उम्मीद लगभग छोड़ चुके थे। छह साल पहले सलमान के बाएं पैर की जांघ में गांठ उभरने से शुरू हुई यह बीमारी धीरे-धीरे एक विशालकाय ट्यूमर में बदल गई, जिसका आकार 53×24×19 इंच और वजन 34.7 किलोग्राम तक पहुंच गया। इससे उसका पूरा बायां पैर 41 किलो का हो गया था। ट्यूमर के चलते सलमान चल-फिरने, उठने-बैठने और सामान्य जीवन जीने में भी असमर्थ हो गया था।
9 जून को एम्स ऋषिकेश के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉ. मोहित धींगरा के नेतृत्व में सीटीवीएस और प्लास्टिक सर्जरी विभाग की संयुक्त टीम ने बेहद जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सर्जरी के बाद अब मरीज स्वस्थ है और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री ने सर्जरी में शामिल सभी विशेषज्ञों को बधाई देते हुए इसे संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
रिकॉर्ड के करीब
ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख प्रो. पंकज कंडवाल के अनुसार, सर्जरी से पहले रोगी के बाएं पैर का कुल वजन 41 किलो था, जिसमें से 35 किलो का ट्यूमर निकाल दिया गया। अब पैर का वजन सिर्फ 6.3 किलो रह गया है।
सर्जरी टीम में ये डॉक्टर थे शामिल :
- डाॅ. मोहित धींगरा, अस्थि रोग विभाग
- डाॅ. अंशुमान दरबारी, सीटीवीएस प्रमुख
- डाॅ. मधुबरी वाथुल्या, प्लास्टिक सर्जरी विभाग
- एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी व अन्य सहयोगी विशेषज्ञों की टीम
सुनिए डॉक्टर और मरीज का क्या कहना है –