बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन का 25वां फ़ूड ड्राइव सफलता पूर्वक सम्पन-6000 लोगो को अब तक करा चुके भोजन

बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन का 25वां फ़ूड ड्राइव सफलता पूर्वक सम्पन-6000 लोगो को अब तक करा चुके भोजन

देहरादून –आज 24 फरवरी 2019 , बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन
का 25वां फ़ूड ड्राइव सफलता पूर्वक सम्पन हुआ है।बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन एक संस्था है।इस संस्था के द्वारा फ़ूड ड्राइव एक मुहीम है जो कि 29 अगस्त से शुरू की गई है।जिसमें ये फाउंडेशन हर रविवार को खाना बना कर जरूरतमंदों को खिलाता है।अब तक 6000 लोगों को ये फाउंडेशन भोजन करा चुका है। 12 बस्तियों में खाना मुहैय्या करवाता है। इस फाउंडेशन से बहुत से लोग जुड़े हुए हैं, सबसे ज्यादा युवा है देहरादून के अलावा और दूसरे शहरो के भी हैं।बाहर के देश से भी कई लोगो ने फाउंडेशन को सराहा है , और इससे जुड़े हैं।
आज भी रंजीत, सुरभी , हिमांशु , शीतल , सृष्टि यादव, आराध्या, सुधांशु नामक युवाओं ने मिलकर भोजन तैय्यार किया और उसका मिथिबारी नामक बस्ती में वितरण किया, और वृद्ध आश्रम में भी गए। आज 25वी फ़ूड ड्राइव सब के साथ और उनके मेहनत से सफल रहा । कोशिश है कि ये मुहीम आगे बढ़े और बहुत लोगों तक पहुँचे।

 

Related articles

Leave a Reply

Share