एन॰एस॰यू॰आई॰ (NSUI) द्वारा बेरोजगारी को लेकर गांधी पार्क मे किया गया प्रदर्शन 

एन॰एस॰यू॰आई॰ (NSUI) द्वारा बेरोजगारी को लेकर गांधी पार्क मे किया गया प्रदर्शन 

देहरादून–आज दिनाँक 6-3-2019 को सुबह 11.30  एन॰एस॰यू॰आई॰(NSUI) द्वारा बेरोजगारी को लेकर गांधी पार्क मे प्रदर्शन किया गया ।

जिसके निम्न बिंदु है

1 झूठ लूट की ये सरकार बूट पॉलिश को कहे रोजगार ।
2 युवा मांगे अपना हक रोजगार मिलेगा कब।
3 दो करोड़ युवाओं को रोज़गार कब मिलेंगे।

छात्र नेता आदित्य बिष्ट ने कहा की केंद्र की सरकार जो युवाओं के ख़िलाफ़ है उसने युवाओं को छलने का और झूठ बोलने का काम किया है।इस का जवाब युवा 2019 लोकसभा के चुनाव में देगें।

इस अवसर पर राजेश भट्ट, हिमांशु रावत , अक्षत भट्ट,  पंकज रावत ,अभिषेक पंवार ,गोविन्द रावत, शिवम् भंडारी आदि उपस्थित रहे ।

Related articles

Leave a Reply

Share